अपने उम्मीदवारों की आपराधिक विवरण न देने वाले दलों का पंजीकरण होगा रद्द, SC जल्द करेगा सुनवाई
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 01:14 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव में महज गिनती के कुछ दिन बचे है। इसी बीच चयनित उम्मीदवार के आपराधिक विवरण न देने वाले राजनीतिक दलों के पंजीकरण को रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई पर विचार करने को तैयार हुआ है।
वहीं, याचिका दाखिल करने वाले वकील अश्विनी उपाध्याय ने CJI के सामने इस मामले पर जल्द सुनवाई की मांग करते हुए कहा की इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के द्वारा दिए गए दो फैसलों का उलंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद अब प्रत्याशियों का नामांकन भी शुरू हो गया है। ऐसे में इस मामले पर जल्द सुनवाई की जानी चाहिए।
CJI ने कहा कि यदि किसी के खिलाफ मामला दर्ज है तो क्या हम उन लोगों को नामांकन दाखिल करने से रोक सकते हैं? हम इसपर विचार करेंगे।