रिश्ते तार-तार! अफेयर के शक में पत्नी को पति ने जमकर पीटा ... निकाला जुलूस, तमाशबीन बनी रही जनता, Video Viral
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 08:03 PM (IST)

Husband humiliated Wife Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यह शर्मनाक घटना ओडिशा के पुरी जिले से सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। पत्नी पति से अलग रह रही थी और किराए के कमरे में रहती थी। एक दिन लेक्चरर पति अपने 4-5 दोस्तों के साथ वहां पहुंचा और जबरन कमरे में घुसने की कोशिश की। कमरे में एक शख्स मौजूद था, इसके बाद पति ने अफेयर के शक में पत्नी को को घसीट कर बाहर निकाला। उसे माला पहनाई और उसका मुंह बाध दिया।
अफेयर के शक में किया बवाल
कमरे के अंदर एक छात्र नेता मौजूद था। पत्नी को देख पति ने अफेयर का शक जताया और उसे घसीटकर बाहर निकाल लिया। महिला को माला पहनाई गई और उसके चेहरे पर कपड़ा बांध दिया गया। इसके बाद पति और उसके दोस्तों ने कमरे में मौजूद छात्र नेता को भी पीटा और उसके कपड़े उतरवा दिए। छात्र नेता केवल अंडरवियर में रह गया।
सड़क पर निकाला जुलूस
आरोप है कि आरोपी पति ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और छात्र नेता दोनों को सड़क पर घुमाया। पत्नी ने मैक्सी पहनी थी और पैरों में चप्पल तक नहीं थी। वह लगातार चेहरा छिपाने की कोशिश करती रही, लेकिन पति बार-बार उसका चेहरा ऊपर उठाता रहा।
लोग देखते रहे तमाशा
हैरान करने वाली बात यह रही कि सड़क पर खड़े लोग मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। वायरल फुटेज में साफ दिख रहा है कि महिला को गले में हार डालकर अपमानित किया गया और सार्वजनिक रूप से पीटा गया।
पुलिस की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। अधिकारियों ने बताया कि पति समेत 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।