राहत भरी खबर: आज से एकमुश्त समाधान योजना लागू, बिजली उपभोक्ता 100 फीसदी ब्याज माफी का उठाएं लाभ
punjabkesari.in Wednesday, Jun 01, 2022 - 02:53 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए आज से बड़ी राहत देने जा रहा है। दरअसल बिजली विभाग बिल भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना 1 जून से कर दी है। जिसका उपभोक्ता 30 जून तक लाभ उठा सकते है। एकमुश्त समाधान योजना उन लोगों के लिए बड़ी राहत देगा जिनकी आर्थिक हालत खराब है।
बता दें कि ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने 31 मई को एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा की इस मौके पर उन्होंने बताया कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को 1 लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकायेदार 12 किस्तों में भुगतान करने का विकल्प भी दिया गया है।