झाड़-फूक की आड़ में हिंदू से ईसाई बनाने का गंदा खेल! पैसे का लालच...स्कूल- अस्पताल में मुफ्त इलाज का प्रलोभन, 100 से अधिक गरीबों को बनाया निशाना
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 03:14 PM (IST)
आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के सिंघवारा खास गांव में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी सूर्यभान शर्मा द्वारा अपने घर पर हिन्दू समाज को भूत प्रेत झाड़ने के नाम पर एकत्रित करके प्रत्येक रविवार को धर्मान्तरण कराया जा रहा था। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को हिरासत में लेकर 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
100 की संख्या में लोगों को पैसे का प्रलोभन
आजमगढ़ जिले में एक बार फिर झाड़ फूक की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। जहां 100 की संख्या में लोगों को एकत्रित कर पैसे का प्रलोभन देकर हिंदू से ईसाई बनाने का खेल चल रहा था। स्थानीय थाना क्षेत्र निवासी की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को मौके से हिरासत में लिया है। साथ ही पुलिस कार्यवाही में जुट गई है। बता दें कि शिकायतकर्ता अंशुल निवासी महरूपुर थाना महाराजगंज ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि सिंघवारा खास निवासी सूर्यभान शर्मा के घर सत्संग चल रहा था। मैं भी उसे सत्संग में सम्मिलित था। सूर्यभान शर्मा एवं उनकी पत्नी निर्मला शर्मा तथा उनके पुत्र अंकित उर्फ अमन शर्मा के द्वारा यह सत्संग किया जा रहा था। जिसमें अकिंत शर्मा निवासी मुबारकपुर और पड़ोसी गांव रघुनाथपुर थाना महाराजगंज के रामप्यारे गोड़ और सुनीता भी इस आयोजन को संचालित कर रहे थे।
मुफ्त इलाज एवं शिक्षा का प्रलोभन
इन सब के द्वारा यह कहा जा रहा था कि ईसाई धर्म से आप सभी जुड़ जाएंगे तो ईसाई धर्म से जुड़े स्कूल व अस्पताल से मुक्त इलाज एवं शिक्षा हो पाएगी। यह प्रलोभन देकर विश्वास दिलाया जा रहा था कि एकमात्र ईसा मसीह ही कल्याण का एकमात्र तरीका है। ईसाई धर्म ग्रहण कर लेने से ढेर सारे लाभ नियमित प्रदान किए जाएंगे। प्रत्येक रविवार को यह सभा चलती है। मैं सभा में सम्मिलित हो रहा था। इन सब के द्वारा मुझे प्रभावित किया गया, लेकिन मैंने प्रलोभन में ना आकर अपना धर्म परिवर्तन नहीं किया। इस सभा में गांव की कई महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित थे।
पुलिस हिरासत में कई आरोपी
वहीं मामले में कार्रवाई करते हुए मौके से पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। जिसमें सूर्यभान शर्मा, निर्मला शर्मा, अमन शर्मा उर्फ अंकित निवासी सिंघवारा खास थाना महाराजगंज एवं अंकित शर्मा निवासी मुबारकपुर आजमगढ़ रामप्यारे गोड, सुनीता निवासी रघुनाथपुर थाना महाराजगंज आजमगढ़ सहित कुल 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं इस मामले में जानकारी देते हुए उत्कर्ष सिंह जिला संयोजक विहिप गोरक्षा विभाग आजमगढ़ ने बताया कि संगठन के कार्यकताओं को सिंघवारा गांव में कई दिनों से धर्म परिवर्तन की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसपर पुलिस को सूचित किया गया और मौके पर धर्म परिवर्तन पाया भी गया। जहां पुलिस की मौजूदगी में बाइबल सहित अन्य धर्म परिवर्तन की सामग्री पाई गई। मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

