Republic Day: यूपी के 79 पुलिस अधिकारियों-कर्मियों को राष्ट्रपति का पदक देकर किया जाएगा सम्मानित, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Jan 26, 2023 - 10:00 AM (IST)

लखनऊः आज देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day) का पर्व मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 79 पुलिस (Police) अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा किए गए  विशिष्ट व सराहनीय कामों के लिए राष्ट्रपति के पदक (president's medal) से सम्मानित किया जाएगा। इनमें से एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव, एडीजी (डीजीपी के जीएसओ) ए.रविन्द्र, एडीजी एटीएस नवीन अरोड़ा, एडीजी तकनीकी सेवाएं मोहित अग्रवाल व पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में तैनात मुख्य आरक्षी विनय कुमार के नाम शामिल हैं। इसी के साथ 741 पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को भी अलग-अलग श्रेणी में डीजीपी का सम्मान (DGP's honor) व प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 9 पुलिस अधिकारियों को डीजीपी डा. डीएस चौहान प्रशस्ति पत्र (appreciation letter) देकर सम्मानित करेंगे। यह यूपी पुलिस के कर्मियों के लिए बहुत सम्मान की बात होगी।

PunjabKesari

इन अधिकारीयों व कर्मियों को दिया जाएगा सम्मान
आईजी अजय कुमार मिश्रा, आइजी प्रीतिंदर सिंह, डीआईजी लव कुमार, एएसपी राजेश कुमार, दुर्गेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक उदयराज सिंह, इंद्र प्रकाश सिंह, लायक सिंह, कृष्ण मोहन सक्सेना, बहादुर सिंह, एआरओ जय प्रकाश सिंह, वीरेन्द्र कुमार वर्मा, निरीक्षक कुशल पाल सिंह, पवन सिंह, राम सागर यादव, कंपनी कमांडर चंदन सिंह, प्रेम शंकर सिंह, निरीक्षक सुभाष चन्द्र, विजय बहादुर सिंह, सुरेन्द्र सिंह, राकेश कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, निरीक्षक रेडियो शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, हरि राज, निरीक्षक राज कुमार,

यह भी पढ़ेंः Republic Day 2023:  सीएम Yogi Adityanath व राज्यपाल Anandiben Patel ने दी Republic Day और Basant Panchami की बधाई

फिरोज अहमद, अनिल कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद पांडेय, उपनिरीक्षक विश्राम सिंह, आनंद ध्यानी, कैलाश चंद्र, शीशपाल सिंह, राम नरेश, कन्हैया ए तिवारी, आशाराम, सुशील कुमार सिंह, उमाकांत राय, कमल कुमार तिवारी, शशि भूषण सिंह, शिव बख्श, कमलेश त्रिपाठी, अमर बहादुर सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, राम कुमार सिंह, प्रमोद कुमार, हरिओम शर्मा, सुभाष चंद्र यादव, बजरुल कुमार, फेंकू प्रसाद, साधु राम, प्लाटून कमांडर बृजेन्द्र सिंह यादव, शिव करन सिंह, चंद्रेश राव, महिपाल सिंह, रंजीत प्रसाद, उपनिरीक्षक रेडियो राबिन कुमार भूमिक, निरंजन सिंह को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

PunjabKesari

इन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे
जय नंदन पोद्दार, मुख्य आरक्षी चंद्र भूषण शुक्ला, कश्मीर सिंह, कमलेश सिंह, निरीक्षक लिपिक संवर्ग कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राम श्रृंगार मिश्रा, सुनील गुलाटी, राजीव कुमार, गिरजेश प्रकाश, सुभाष चंद्र पांडेय, हरीश सिंह भंडारी, राकेश कुमार, जुबैर अहमद, सुभाष चंद्र शर्मा, सुरेश चंद्र व चंद्र शेखर वर्मा के नाम शामिल हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीजीपी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव, एडीजी रेलवे ए.सतीश गणेश, आईजी कानून-व्यवस्था डॉ.सुनील गुप्ता, सीओ गोपनीय अनिल कुमार मिश्रा, निरीक्षक गोपनीय कृष्ण कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, मुनेन्द्र कुमार पांडेय व निरीक्षक अरविंद कुमार को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static