नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप रद्द होने पर खिलाड़ियों में नाराजगी, कहा- बृजभूषण ने अपराध किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए

punjabkesari.in Monday, Jan 23, 2023 - 07:35 PM (IST)

अयोध्याः नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप रद्द होने के बाद खिलाड़ियों में भी अब कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाराजगी बढ़ने लगी है। मायूस खिलाड़ियों का कहना है कि अगर अध्यक्ष ने अपराध किया है तो कार्रवाई होनी चाहिए।

गोंडा के नंदिनी नगर में आयोजित की गई थी नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप
दरअसल भारतीय कुश्ती संघ ने गोंडा के नंदिनी नगर में नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप आयोजित की थी। चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, बिहार सहित कई राज्यों से बड़ी संख्या में पहलवान शामिल होने के लिए पहुंचे थे। रविवार को बड़ी संख्या में खिलाड़ी अयोध्या रेलवे स्टेशन से अपने घर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार करते देखे गए।

PunjabKesari

पंजाब से आए खिलाड़ियों ने कहा-हमारे कई नेशनल प्लेयर धरने पर..
पंजाब से आए खिलाड़ी आर्या ने बताया कि हमारे कई नेशनल प्लेयर धरने पर थे। छोटे पहलवान उनको फॉलो करते हैं और यहां पर नंदिनी नगर में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हरियाणा, राजस्थान, पंजाब से बड़ी संख्या में प्रतिभागी आए थे। वह शुरू होने से पहले ही बहिष्कार करके वापस चले गए। उसमें से जो कुछ प्रतिभागी बचे हुए थे, लेकिन चैंपियनशिप रद्द कर दी गई। सांसद बृजभूषण पर लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि यदि अपराध किया गया है तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। मौके पर हरियाण के नितेश व अंश, पंजाब के रामशरण व चंडीगढ़ के पहलवान प्रमोद और प्रवीण भी मौजूद रहे।
 

शुल्क को वापस खाते में किया जाएगा वापस
ग्रेटर नोएडा से कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने आई पहलवान श्रुति ने बताया कि हम लोग कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे और बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता अब रद्द हो गई है, तो हम लोग अपने-अपने घर को जा रहे हैं। ऐसा बोला गया है कि हम लोगों से जो शुल्क लिया गया है वह खाते में वापस कर दिया जाएगा। बेंगलुरु से कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने आए पहलवान अरविंद यादव ने बताया कि हम फ्री स्टाइल कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे, लेकिन कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है। अब हम अपने घर को जा रहे हैं. फ्लाइट से इस प्रतियोगिता में शामिल होने आए थे, लेकिन अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, वापस जाने के लिए फ्लाइट से ही जाएंगे। 

PunjabKesari

बृजभूषण शरण सिंह पर क्या है आरोप?
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर नामी पहलवानों ने यौन शोषण और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इन पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया भी शामिल हैं। मंत्रालय ने शनिवार को ही WFI के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण और भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए संस्था के सहायक सचिव विनोद तोमर को निलंबित कर दिया था। मंत्रालय ने खेल निकाय के उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए तोमर को निलंबित किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static