खुलासा: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट, जेठ और देवर पर फर्जी दर्ज कराई थी FIR

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 06:58 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के नगला खंगर इलाके में 31 मई को सर्वेश नामक व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने आज मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने आज यहां कहा कि 31 मई को नगला खंगर क्षेत्र के गांव नगला जोरे निवासी सर्वेश की हत्या सोते समय कर दी गई थी । मृतक सर्वेश की पत्नी सरोज द्वारा अपने जेठ और देवर तथा उनके लड़के सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद हत्या किए जाने की रिपोटर् लिखाई थी ।

पुलिस ने जब मामले की जांच की तो हत्या के पीछे अवैध संबंध का मामला सामने आया। पुलिस ने मृतक की पत्नी तथा एक युवक गोलू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सरोज के कहने पर सर्वेश की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली । सरोज ने भी स्वीकार किया की उसने पति की हत्या प्रेमी गोलू के सहयोग से सोते समय मुंह पर तकिया रखकर कराई थी। बाद में उसने अपने ही परिवार के लोगों पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया था क्योंकि इन लोगों के द्वारा कई दिन पूर्व मेरे साथ मारपीट भी की गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static