75 जिलों के DM के साथ योगी ने की समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की धीमी रफ्तार पर लगाई फटकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 04:34 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 75 जिलों के डीएम के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में शौचालय निर्माण, गंगा किनारे गांव के विकास और ओडीएफ गांव को लेकर समीक्षा की गई। विकास कार्यों की धीमी रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने जिलाधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। 
PunjabKesari
लखनऊ के तिलक हॉल में हुई इस बैठक में कई जिलों की फर्जी विकास की रिपोर्टिंग भी की गई। खुले में शौच मुक्त भारत अभियान के लिए कई जिलाधिकारियों की क्लास भी लगाई गई। जिलाधिकारियों के काम से नाखुश सीएम ने उन्हें 30 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। सीएम ने कहा कि जिलाधिकारी सिर्फ कागजों पर ही विकास कार्य न करें बल्कि खुद जाकर जिले का दौरा करे और कार्य प्रगति पर ध्यान दें।
PunjabKesari
बता दें कि, सीएम बनने के बाद योगी ने पहली बार सभी डीएम को एक साथ बुलाया था। इस समीक्षा बैठक में मालूम हुआ कि प्रदेश के 18 जिलों में 50 प्रतिशत से भी कम में ओडीएफ का काम हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static