MLC चुनाव के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण 30 सितंबर से शुरू, 30 दिसंबर को प्रकाशित होगी अंतिम सूची

punjabkesari.in Saturday, Sep 13, 2025 - 12:37 PM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह ): उत्तर प्रदेश विधान परिषद के पांच स्नातक और छह शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की सीटें रिक्त हो रही हैं। ऐसे में चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मतदाता सूची पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया 30 सितंबर को मतदाता सूची पुनरीक्षण की औपचारिक शुरुआत और नोटिस जारी किया जाएगा। 15 अक्तूबर को समाचार पत्रों में नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन किया जाएगा। 6 नवंबर  को आवेदन (फॉर्म 18 और 19) प्राप्त करने की अंतिम तिथि तय की गई है। 25 नवंबर को प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 10 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों की अंतिम तिथि निधारित की गई है। 25 दिसंबर तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद 30 दिसंबर  को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

 किन क्षेत्रों की सीटें रिक्त?
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र : लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, इलाहाबाद-झांसी

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, बरेली-मुरादाबाद, गोरखपुर-फैजाबाद

 मतदाता बनने के नियम
स्नातक निर्वाचन क्षेत्र : नाम शामिल कराने के लिए आवेदक को 1 नवंबर 2025 से कम से कम 3 वर्ष पूर्व स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र : नामांकन के लिए आवेदक को 1 नवंबर 2025 से पहले पिछले 6 वर्षों में कम से कम 3 वर्ष तक शिक्षण कार्य में होना अनिवार्य है।

11 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है
इन 11 सदस्यों का कार्यकाल 6 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। ऐसे में समय पर चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static