महाकुंभ मेले वाली ट्रेन के लोको पायलट की बगावत, अचानक उतरकर भागा ड्राइवर, कहा -अब नहीं चल पाएगी ट्रेन...

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 11:53 AM (IST)

मिर्जापुरः प्रयागराज महाकुंभ के चलते ट्रेनें भीड़ से खचाखच भरी हुई हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। ऐसे में एक तरफ जहां लोगों को यात्रा के दौरान ट्रेन के अंदर भीड़ से परेशान होना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ लोको पायलट भी ट्रेन के अंदर भीड़ से परेशान हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला मिर्जापुर के निगतपुर रेलवे स्टेशन से सामने आया है। जहां ट्रेन यात्रियों का गुस्सा अधिकारियों पर ही फूट पड़ा। 

हुआ कुछ यूं कि कुंभ मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन यात्रियों को लेकर प्रयागराज से वाराणसी जा रही थी। मिर्जापुर के निगतपुर रेलवे स्टेशन पर कुंभ स्पेशल ट्रेन छोड़कर ड्राइवर थकान बताकर चलते बने। ट्रेन 2 घंटे तक वहीं खड़ी रही। जिससे परेशान होकर यात्रियों ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से रेल अधिकारियों और वाराणसी प्रशासन को दी। जिसके बाद दूसरे ड्राइवर को बुलाकर ट्रेन आगे बढ़वाई गई। ट्रेन पूरे पांच घंटे बाद निगतपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हो पाई। जिसके बाद श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर एडीजी पियूष मोर्डिया को धन्यवाद दिया। 

लोको पायलट ने क्या कहा ? 
लोको पायलट नत्थू लाल का कहना था कि, पिछले 16 घंटों से ट्रेन चला रहा हूं। आगे ट्रेन ले जाने की हिम्मत नहीं है। मेरा शरीर जवाब दे रहा है। अब बुरी तरह थक चुका हूं। थकान की वजह से अब नहीं चला पाऊंगा। लोको पायलट नत्थू लाल कुम्भ मेला स्पेशल पैसेंजर ट्रेन नंबर 0537 यात्रियों को लेकर प्रयागराज से वाराणसी जा रहे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static