कानपुर में पटरी के बीच आई दरार, रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 13, 2018 - 03:55 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में गुरूवार को रेलवे कर्मचारियों की सूझबूझ के चलते एक बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर सुबह करीब 6:20 बजे डाउन की फफूंद कानपुर मेमो कानपुर देहात के शाहपुर फाटक के पास से गुजर रही थी। इस बीच खंभा नंबर 1084/10 व 12 के बीच पटरी का ज्वाइंट खुल गया। पटरी के बीच करीब 2 इंच की दरार हो गई। गेटमैन संतोष तथा की-मैन कालीचरन ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी।

उन्होंने बताया कि आनन-फानन में पीछे से आ रही आनंद विहार टर्मिनल को कीमैन ने एक किलोमीटर पहले करीब 7:25 बजे लाल झंडी दिखाकर रोक लिया। इस बीच सूचना मिलने पर पहुंचे पीडब्लूआई स्टाफ ने फिसप्लेट कसकर टूटी पटरी को ठीक किया और करीब 7:45 बजे ट्रैक पर रेल यातायात सुचारु हो सका।

पीडब्लूआई फफूंद देवेन्द्र सिंह ने बताया की सर्दी के कारण पटरी ठंडी रहती और ट्रेन निकलने पर गर्म हो जाती है, इसके कारण ज्वाइंट से पटरी टूट गई थी। फिलहाल फिशप्लेट से कस कर पटरी ठीक कर दी गई है। लगभग आधे घंटे के बाद आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static