पानी भरे खेत में उतरीं क्रिकेटर रिंकू सिंह की मंगेतर प्रिया सरोज, वायरल हुई देसी अंदाज की तस्वीर! सोशल मीडिया पर मची हलचल
punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 10:29 AM (IST)

Jaunpur News: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह इन दिनों सिर्फ अपनी क्रिकेट के लिए नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी मंगेतर और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
खेत में धान की रोपाई करती दिखीं सांसद
प्रिया सरोज की जो तस्वीरें वायरल हुई हैं, उनमें वे पानी से भरे खेतों में धान की रोपाई करती हुई नजर आ रही हैं। वे अपने लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के करखियांव गांव में पहुंची थीं, जहां उन्होंने महिला किसानों के साथ मिलकर खेत में काम किया। इस दौरान उन्होंने धान की रोपाई में हिस्सा लिया और ग्रामीण महिलाओं को समाजवादी पार्टी और PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) मोर्चे की योजनाओं और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। उनकी यह सादगी भरी छवि लोगों को काफी पसंद आ रही है, इसलिए तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
रिंकू सिंह की नौकरी पर मचा बवाल
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने रिंकू सिंह को 'विशेष नियमावली 2022' के तहत बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बनाने का फैसला किया था। सरकार ने यह फैसला रिंकू की खेलों में शानदार उपलब्धियों को देखते हुए लिया। लेकिन सोशल मीडिया पर इस पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की वहीं, कुछ ने सवाल उठाए, क्योंकि BSA बनने के लिए आमतौर पर पोस्ट ग्रेजुएट (PG) होना जरूरी होता है जबकि रिंकू सिंह ने हाईस्कूल भी पूरा नहीं किया है। लोगों ने पूछा कि योग्यता के बिना रिंकू को यह सरकारी पद कैसे मिल सकता है?
शादी की तारीख भी टली
पहले खबर थी कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी इस साल दिसंबर में वाराणसी में होने वाली है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि रिंकू के क्रिकेट मैचों के व्यस्त कार्यक्रम की वजह से शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। हाल ही में लखनऊ में दोनों की सगाई हुई, जिसमें अखिलेश यादव, डिंपल यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हुए थे।