मौलानाओं पर भड़के रिजवी, बोले- हाथ हमारे पास भी हैं और गिरेबान तुम्हारे पास...
punjabkesari.in Wednesday, Mar 17, 2021 - 12:55 PM (IST)

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने अपने खिलाफ हो रही बयानबाजी का वीडियो जारी कर मौलानाओं को हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी ने कहा कि हाथ हमारे पास भी हैं और गिरेबान तुम्हारे पास, लेकिन हम नहीं चाहते कि माहौल खराब हो। उन्होंने मामले में जिला प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
वसीम रिजवी ने कहा कि मौलाना कल्बे जव्वाद, टीले वाली मस्जिद के इमाम और सुन्नी धर्मगुरु अब्दुल वली फारुकी अपने गुंडे भेजकर शियों के घरों पर गली-गलौच और इबादतगाह में तोड़फोड़ और बदतमीजी करवा रहे हैं, वो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि आपको लखनऊ शहर का माहौल खराब करने की इजाज़त किसी ने नहीं दी है। उन्होंने कहा कि मैंने अभिव्यक्ति की आज़ादी के तहत अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में रखी है, जिसमें मौलाना कल्बे जव्वाद भी पार्टी हैं। वो चाहें तो अपनी बात सुप्रीम कोर्ट में रख सकते हैं, लेकिन सड़कों पर माहौल खराब करना यह गैरजिम्मेदाराना हरकत है।