RLD नेताओं-शिक्षकों में धक्का-मुक्की, गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद, Viral Video

punjabkesari.in Saturday, Nov 01, 2025 - 02:40 PM (IST)

मुजफ्फरनगर : बीते शुक्रवार को रालोद नेता और शिक्षकों के बीच कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी गाली गलौज तक पहुंच गई। आरोप है कि शिक्षकों के साथ धक्का मुक्की और हाथापाई भी की गई।

बता दें कि जाट इंटर कॉलेज के ठीक सामने राष्ट्रीय लोकदल का कार्यालय है। शुक्रवार को सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन था। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को पहुंचना था लेकिन लोकदल कार्यालय पर भी मीटिंग होने के चलते सड़क पर गाड़ी पार्किंग की कहीं जगह खाली नहीं था,,,बताया जा रहा है कि जिसको लेकर लोकदल के प्रदेश सचिव अशोक बालियान के ड्राइवर ने कॉलेज के गेट के सामने गाड़ी खड़ी कर दी थी,,,जिसको लेकर दोनों पक्षों में शुरू हुई कहासुनी गाली गलौज तक पहुंच गई।

कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र मलिक का आरोप है कि जब ड्राइवर को गेट के सामने से गाड़ी हटाने के लिए कहा तो उसने पहले खुद बदतमीजी की और फिर जब उनके द्वारा लोकदल कार्यालय पर जाकर कहा गया कि मंत्री जी कार्यक्रम में आने वाले हैं गाड़ी को हटवा लो तो वहां से भी कोई रिस्पांस नहीं मिला। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब मंत्री जी वहां से चले गए तो प्रदेश सचिव अशोक बालियान से ड्राइवर की शिकायत की गई,,,आरोप है कि उन्होंने भी मंत्री को गाली देते हुए अपशब्द कहे,,,इसके बाद लोकदल कार्यालय से लोक दल नेताओं ने इकट्ठा होकर शिक्षकों के साथ जमकर धक्का मुक्की और हाथापाई की।

वहीं प्रदेश सचिव अशोक बालियान का कहना है कि गाड़ी कुछ देर के लिए गेट के सामने खड़ी थी और ड्राइवर चाय पीने गया था. जैसे ही उन्हें पता चला, गाड़ी हटा दी गई,,,उन्होंने कहा कि गाली देने की बात गलत है।  फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और यह मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static