खतौली में RLD के मदन भैया जीते, BJP प्रत्याशी राजकुमारी हारी...मायूस लौटी

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 04:48 PM (IST)

रामपुर: यूपी के खतौली उपचुनाव में RLD के मदन भैया जीत गए हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी हार गईं हैं। मदन भैया ने अपने नजीदीकी प्रत्याशी को 22165 वोटों हराया है। मुजफ्फरनगर के खतौली उपचुनाव में 22वें राउंड की गिनती के बाद आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया 12436 वोटों से आगे रहे। आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया को 22 राउंड तक कुल 77067 वोट मिले। बीजेपी की राजकुमारी सैनी को 22 राउंड तक कुल 64631 वोट मिले। अभी 6 राउंड की गिनती बाकी है। खतौली विधानसभा के लिए उपचुनाव बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की मुजफ्फरनगर दंगों में सजायाफ्ता होने के बाद उनकी सदस्य्ता रद्द होने की वजह से हुआ। खतौली विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ रही है। इस उपचुनाव में भी विरासत को बचाने की कवायद है। 

कौन हैं मदन भैया
खतौली विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले मदन भैया गाजियाबाद लोनी इलाके के जावली गांव के रहने वाले हैं.  मदन भैया का रियल नाम मदन सिंह कसाना है. मदन भैया खेकड़ा विधानसभा सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं।

खतौली में मदन भैया ने लहराया RLD का परचम
मुजफ्फरनगर में खतौली सीट पर आज उपचुनाव की मतगणना हुई। यहां कुल 3,12,446 मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाता 1,67,070 और महिला मतदाता 1,45,348 हैं. ट्रांसजेंडर वोटर 19 हैं। बीजेपी से राजकुमारी सैनी प्रत्याशी के रूप में उठी थी. जबकि रालोद से मदन भैया उठे थे। बता दें कि मदन भैया को खतौली से टोटल 90,331 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 72,501 वोट मिले हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static