सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी, चालक समेत दो की मौत
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 05:03 PM (IST)

बिजनौर: जिले में सोमवार को एक ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे उसमें सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। नगीना देहात थाना प्रभारी संजय कुमार के बताया कि आज सुबह नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर गांव किशनपुर आंवला के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक बाबर (35) और इसमें सवार निर्मला (40) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुमार के अनुसार फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- घर के अंदर थीं महिलाएं, बाहर लगी थी बुजुर्गों से लेकर जवानों तक की भीड़...पुलिस की छापेमारी में हुआ बड़ा खुलासा
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक घर में 4 महिलाएं और एक कपल मौजूद थे, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि घर में बुजुर्गों से लेकर जवान पुरुषों तक की भीड़ भी थी। जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और जो नजारा सामने आया, वह देखकर पुलिस अफसर भी हैरान रह गए।