ट्रक की जोरदार टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, गैस कटर से कार काटकर बाहर निकालीं गईं लाशें

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 02:51 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर गुरुवार तड़के ट्रक की टक्कर से कार सवार जीजा साली की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आज़ सुबह लगभग साढ़े 6 बजे दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे-09 के एक्सीडेंट ज़ोन में हुई ट्रक कार की आमने सामने की जोरदार टक्कर में कार सवार जीजा-साली समेत 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। हादसे के बाद नेशनल हाईवे-09 पर वाहनों की दोनों ओर से लंबी-लंबी लाइनें लग गई। पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार को सड़क से हटाए जाने के बाद यातायात बामुश्किल सुचारू हो सका। ट्रक चालक मौके से भाग गया, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया।

सड़क हादसे में जीजा साली की मौत
उन्होंने बताया कि रामपुर जिले में टांडा क्षेत्र के मुकुटपुर गांव निवासी रोहतास उर्फ राहुल कुमार (32) अपनी पत्नी मोनिका (30), बहन सरिता (28) तथा साली मीनाक्षी (22) के साथ थाना भोजपुर (मुरादाबाद) क्षेत्र मेंएक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। नेशनल हाईवे-09 पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की टक्कर लगने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार की खिड़कियों को काटकर उसमें फंसे घायलों को बामुश्किल बाहर निकाला। आनन-फानन में एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने रोहतास उर्फ राहुल कुमार और रामपुर जिले में अजयपुर थाना गंज निवासी साली मीनाक्षी को मृत घोषित कर दिया। जबकि मृतक की पत्नी मोनिका और बहन सरिता की स्थिति नाज़ुक बनी हुई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static