भीषण हादसा : चार साल के बच्चे समेत बाइक पर सवार थे तीन लोग, ट्रक ने दो किलोमीटर घसीटा और फिर .......
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 02:30 PM (IST)
झांसी (शहजाद खान) : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नवाबाद थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारने के बाद करीब 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए शहर के बीचों-बीच दौड़ाया। बाइक पर सवार बुआ, भतीजा और एक चार साल का बच्चा बाल-बाल बच गए। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
जानें कैसे हुआ हादसा
झांसी के डडियापुरा निवासी रोहित साहू ने बताया कि शुक्रवार को उनके घर धार्मिक कार्यक्रम था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनका छोटा भाई सोहित साहू अपनी बुआ शीला और उनके चार साल के नाती को बस स्टैंड छोड़ने बाइक से जा रहा था। रात करीब 9:30 बजे मंडी तिराहे पर रोड क्रॉस करने के लिए सोहित ने बाइक रोकी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बुआ और बच्चा सड़क किनारे गिर गए। जबकि सोहित थोड़ी दूर जाकर गिरा। इस दौरान बाइक ट्रक के नीचे फंस गई। हादसे में तीनों को चोटें आईं, लेकिन उनकी जान बच गई। ट्रक बाइक को गसीटते हुए ले गया।
ट्रक को ड्राइवर ने दौड़ाया
ट्रक के नीचे फंसी बाइक को देख ड्राइवर ने ट्रक रोकने की बजाय रफ्तार बढ़ा दी। बाइक घसीटने से चिंगारी उठने लगी, जिससे लोग दहशत में आ गए। कई बाइक सवारों ने ट्रक का पीछा किया और उसे रुकने के लिए कहते रहे, लेकिन ड्राइवर ट्रक को 80 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार से भगाता रहा। पीछा कर रहे लोगों ने मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर एक पर आगे चल रही एक बस को रुकवाकर ट्रक का रास्ता रोक दिया। जब ट्रक के आगे निकलने की जगह नहीं बची, तब ड्राइवर ने मजबूरन ट्रक रोका। बस फिर क्या था भीड़ ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी किसी प्रकार पुलिस ने मामला संभाला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को लोगों के गुस्से से बचाया और उसे हिरासत में ले लिया। ट्रक के नीचे फंसी बाइक को निकालकर मंडी चौकी भेजा गया।
कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने चौकी में तहरीर देकर आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।