झांसी: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूट की वारदात को अंजाम देने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 03:46 PM (IST)

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को बताया कि थाना नवाबाद और थाना सीपरी बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह बदमाश गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया शुक्रवार देर रात दोनों थानाक्षेत्रों की पुलिस वाहन चेकिंग का काम कर रही थीं और इसी दौरान दो बाइक सवारों को रोकने को कहा गया लेकिन दोनों ही रूकने की जगह पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाते हुए बाइक पर निकल भागने में कामयाब रहा।

फायरिंग बंद होने पर पुलिस घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले गई जहां उसका उपचार कराया जा रहा है। पूछताछ में उसने अपना नाम जयंत प्रताप सिंह निवासी ग्राम कोठी थाना अजीतमल जिला औरैया है। इसका पूरा आपराधिक इतिहास है और आधा दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज है। तलाशी के दौरान उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 3 खोखा कारतूस, 30 हजार रुपए नकद, दो आधार कार्ड और एक बाइक बरामद हुई है।  जयंत ने झांसी में गोविंद चौराहे के पास से देवेन्द्र कुमार निवासी खातीबाबा प्रेमनगर से 40 हजार रुपए की लूट की थी। इसके साथ ही 16 फरवरी को सदर बाजार थाना क्षेत्र से नंदकिशोर निवासी खुशीपुरा नवाबाद की स्कूटी की डिग्गी तोड़कर दो लाख रुपए दस्तावेज चोरी किये थे। दोनों घटनाओं का मामला दर्ज है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static