PM मोदी के रोड शो को देखते हुए शहर में रूट डायवर्जन प्लान लागू, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Monday, May 13, 2024 - 12:35 PM (IST)

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज 13 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मालवीय प्रतिमा से लेकर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो होगा। इस रोड शो के दौरान किसी भी आमजन को परेशानी न हो इसलिए रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। यह रूट डायवर्जन दोपहर 12ः00 बजे से लेकर रात 10ः00 तक लागू रहेगा। वहीं, रोड शो में आने वाली बसों के लिए निर्धारित रूट और पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे मोदी
पीएम मोदी शाम को लंका स्थित मालवीय चौराहा से संत रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा, जंगमबाड़ी, गोदौलिया होते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम तक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह विश्वनाथ धाम से मैदागिन चौराहा, कबीरचौरा, लहुराबीर, तेलियाबाग तिराहा, चौकाघाट चौराहा, लकड़ी मंडी, कैंट ओवरब्रिज, लहरतारा चौराहा, मंडुवाडीह चौराहा, ककरमत्ता ओवरब्रिज होते हुए बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे।

इस रास्ते पर रहेगा रूट डायवर्जन  
रामनगर चौराहा और सामने घाट से रोड शो से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को बीएचयू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहन जो रामनगर से बीएचयू होकर भिखारीपुर व शहर की तरफ जाना चाहते हो, वह टेंगरा मोड़ व पड़ाव होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। सीर गेट तिराहा से रोड शो से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को बीएचयू के अंदर या भगवानपुर मोड़ की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन डाफी पुलिस चौकी और लौटूबीर बाबा मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। भिखारीपुर तिराहा से रोड शो से संबंधित वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को बीएचयू की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन चितईपुर चौराहा, अखरी बाईपास होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। वहीं, भगवानपुर मोड़ तिराहा से किसी भी वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।

यहां भी बदले रहेंगे रास्ते
नरिया तिराहा से किसी भी वाहन को बीएचयू चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन करौंदी चौराहा, चितईपुर चौराहा या साकेत नगर कॉलोनी, संकट मोचन तिराहा व दुर्गाकुंड होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। चितईपुर चौराहा से किसी भी बड़े वाहन को करौंदी चौराहा होकर नरिया और भिखारीपुर की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। अखरी बाईपास चौराहा से किसी भी वाहन को नगर क्षेत्र की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। संकट मोचन तिराहा से किसी भी वाहन को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन साकेत नगर कॉलोनी और दुर्गाकुंड मंदिर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। भेलूपुर चौराहा से किसी भी वाहन को सोनारपुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। यह वाहन आईपी विजया की तरफ डायवर्ट कर दिए जाएंगे। अग्रवाल तिराहा से किसी भी वाहन को सोनारपुरा और अस्सी की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सोनारपुरा तिराहा से वीआईपी रूट पर किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं, रामापुरा चौराहा से किसी भी वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा और सभी वाहन को गुरुबाग/लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। मैदागिन चौराहा से किसी भी वाहन को गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। सभी वाहन को विश्वेश्वरगंज/ लहुराबीर की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static