आज से काशी से देवघर के लिए चलेगी वंदे भारत ट्रेन; PM मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 10:31 AM (IST)

Lucknow News (अश्वनी कुमार सिंह): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से देवघर के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का आज शुभारंभ करेंगे। काशी से बाबा बैद्यनाथ के लिए अब वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा की जा सकेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।​ इसके बाद 16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित रूप से चलने लगेगी। इस वंदे भारत के चलने के बाद काशीवासियों को बाबा वैधनाथ के धाम जाने में सिर्फ सात घंटे 20 मिनट लगेंगे।

16 सितंबर से नियमित रूप से चलने लगेगी यह ट्रेन
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी-देवघर वंदे भारत ट्रेन को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर कैंट स्टेशन से रवाना करेंगे। आज सिर्फ उद्घाटन होगा।16 सितंबर से यह ट्रेन नियमित हो जाएगी। इस ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। इसे लेकर कैंट स्टेशन पर तैयारियां की जा रही है। ट्रेन के पूरे रैक को फूलों से सजाया गया है।

शुरू हो गई है बुकिंग
रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी-देवघर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 16 सितंबर से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर कैंट रेलवे होगी और 6 बजकर 50 मिनट पर पीडीडीयू पहुंचेगी। यहां 20 मिनट का स्टॉपेज होगा। यहां से चलकर सवा 8 बजे सासाराम, 9 बजकर 25 मिनट पर गया, 10 बजकर 5 मिनट पर नेवादा, 10 बजकर 53 मिनट पर किउल, एक बजकर 15 मिनट पर जसीडीह और एक बजकर 40 मिनट पर देवघर पहुंचेगी।​ वापसी में दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर चलकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर कैंट पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन में बुकिंग शुरू हो गई है। अप गाड़ी संख्या 22500 और डाउन गाड़ी संख्या 22449 में यात्री बुकिंग करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः अयोध्या सामूहिक दुष्कर्म मामले में गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई हो: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अयोध्या में राम मंदिर में सफाई कर्मी के रूप में काम करने वाली युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों के साथ ही गैर जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी सख़्त दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static