चोरों के शाही अंदाज! सूट-बूट पहनकर शादी में हुआ शामिल, पलक झपकते ही दुल्हन के पिता का नोटों से भरा बैग लेकर हुआ फरार
punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 01:38 PM (IST)

चित्रकूट (वीरेंद्र कुमार शुक्ला): उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले से चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी समारोह में सूट बूट पहनकर पहुंचा चोर दुल्हन के पिता का नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। इस घटना से पूरे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि यह सारी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस होटल में लगे CCTV कैमरे खंगाल रही है।
सूट-बूट पहनकर शादी में हुआ शामिल
बता दें कि मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के आनंद रिसॉर्ट होटल का है। जहां के नांदी तौरा गांव के निवासी कमलेश पांडेय ने अपनी बेटी की शादी के लिए आनंद रिसॉर्ट होटल बुक किया था। इसी कड़ी में कल रात होटल में बारात कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान दुल्हन के पिता नोटों से भरा बैग लिए हुए थे।
विवाह कार्यक्रम में हो रहे खर्च का भुगतान वह इसी बैंग से कर रहे थे। इसी दौरान शादी समारोह में एक चोर सूट-बूट पहनकर घुस आया और उसे दुल्हन के पिता के हाथ में नोटों का बैग होने की भनक लग गई। जिसके बाद वह दुल्हन के पिता के पीछे लग गया।
ये भी पढ़े....UP: आजम का किला उखाड़ने वाले IAS आन्जनेय को एक साल का और मिला सेवा विस्तार, रोकने में कामयाब रही योगी सरकार
दुल्हन के पिता का नोटों से भरा बैग लेकर हुआ फरार
इसी दौरान जब दुल्हन के पिता ने जयमाला कार्यक्रम में फोटो खिंचवाने के लिए अपना बैग स्टेज में रखा तभी चोर बैग लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं, जब दुल्हन के पिता को स्टेज पर रखा हुआ बैग नहीं मिला तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक करवाए। जिसमें एक अज्ञात चोर सूट-बूट में बैग ले जाता हुआ दिखा। आनन-फानन में उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि दुल्हन के पिता कानपुर के राजस्व विभाग में कानूनगो के पद पर तैनात हैं।
क्या कहती है पुलिस?
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी चोर की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पीड़ित दुल्हन के पिता कमलेश पांडेय ने आरोपी चोर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर बैग में रखे साडे 3 लाख रुपए व सोने का सामान चोरी होने का आरोप लगाया है।
फिलहाल पुलिस ने अभी तक चोरी का मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।