मंदिर निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की मदद- सांसद Iqra Hasa का बड़ा ऐलान
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 05:06 PM (IST)
शामली: कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी से सांसद इकरा हसन स्वामी ज्ञान भिक्षुक दास महाराज की 173वीं जयंती पर ऊन में आयोजित अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के संत समागम में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।
‘राजनीति से ऊपर है संतों की सेवा’ -इकरा हसन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद इकरा हसन ने कहा कि उन्हें आज संतों के दरबार में सेवा का अवसर मिला, जो उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “ऐसे धार्मिक और सामाजिक आयोजनों का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। संत समाज का कार्य समाज को जोड़ने का है, तोड़ने का नहीं।”
जातिवादी मानसिकता पर साधा निशाना
इकरा हसन ने अपने संबोधन में जातिवादी सोच को समाज के विकास में बाधक बताया। उन्होंने कहा कि “कुछ लोग बहुजन समाज के संतों और महापुरुषों के गुणगान में बाधा डालते हैं, यह एक घटिया मानसिकता है। समाज को एकता के रास्ते पर चलना चाहिए।”
संत समागम में उमड़ी भीड़
संत ज्ञान भिक्षुक दास महाराज की जयंती पर आयोजित इस संत समागम में क्षेत्रभर से साधु-संतों के साथ स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचे। मंच से इकरा हसन का स्वागत पुष्प माला पहनाकर किया गया।
हमेशा सुर्खियों में रहती हैं कैराना सांसद
इकरा हसन हाल के दिनों में लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। कुछ दिन पहले ही उनके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर किसी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर दी थी। मामले में सांसद प्रतिनिधि की ओर से कैराना थाने में तहरीर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पोस्ट को हटवा दिया।

