Rs 2000 Note Exchange: 2 हजार के नोट बदलने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल, यूपी के बैंको में लगेगा अलग से काउंटर

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 04:36 PM (IST)

Rs 2000 Note Exchange: दो हजार का नोट बंद होने के बाद देशभर में आज यानि मंगलवार को नोटों को बदला जा रहा है। इसी क्रम में यूपी में भी नोटों का बदलने का सिलसिला जारी हो गया है। बता दें कि हाल ही में आरबीआई ने 2000 के नोट (Note) बाजार से वापस लेने का फैसला किया था। एक बैंक के कैशियर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में बैंकों में अलग से काउंटर बनाया गया है।

नोट बदलने के लिए आपको इन बातों का जरुर ध्यान देना चाहिए।
* नोट बदलवाने के लिए बैंक में खाता होना जरूरी नहीं है। 
* कैश जमा करने पर अलग से कोई चार्ज नहीं लगेगा। 
* नोट बदलवाने के लिए लोग किसी भी समय वर्किंग ऑवर्स में बैंक आ सकते हैं।
* इस दौरान केवल 2 हजार रुपये के नोट ही बदलेंगे।
* एक दिन में एक व्यक्ति 20 हजार रुपये बदल सकता है

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार से वाराणसी के विभिन्न बैंकों की 485 शाखाओं में दो हजार के नोट बदले जा सकेंगे। इसके लिए सभी बैंकों ने सोमवार को ही तैयारी पूरी कर ली थी। एक दिन में केवल 20 हजार नोट ही बदलने का फैसला किया गया है। हालांकि, अपने खाते में वह अपने खाता की श्रेणी के अनुसार राशि जमा कर सकते हैं। वैसे जानकार खाते में ही दो हजार के नोट जमा करने को बेहतर विकल्प बता रहे हैं।

आगरा में 540 बैंक शाखाओं में शहर से लेकर गांव तक बुजुर्गों के लिए विशेष काउंटर बनाए गए हैं। उधर, जनधन खातों में नोट जमा होने पर खास नजर रखी जा रही है। प्रयागराज में भी 30 सितंबर तक बैंकों में नोट बदले जा सकेंगे। बगैर किसी कागजी करवाई के नोट बदले जा सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static