अयोध्या स्थित आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय को 353 लाख रूपये मंजूर

punjabkesari.in Thursday, Jan 30, 2020 - 09:29 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत आचार्य नरेन्द्र देव कृषि विश्वविद्यालय (अयोध्या) के लिए 353 लाख रूपये मंजूर किये हैं। यह जानकारी कृषि विभाग के अनुसचिव, डॉ0 राम चन्द्र शुक्ल आज यहां दी। उन्होंने बताया गया कि इस सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

डॉ0 शुक्ला ने बताया कि जारी निर्देश के अनुसार मंजूर की गयी धनराशि में से 133 लाख रूपये ‘‘प्रोडक्शन आफ एलीट जर्मप्लाज्म थ्रू एम्ब्रियो ट्रांसफर टेक्नीक इन बोवाइन'' के लिए जबकि 220 लाख रूपये सीड प्रोडक्शन फार्म्स के सुद्दढ़ीकरण के लिए निर्गत किये गये हैं।       

उन्होंने बताया कि स्वीकार की जा रही धनराशि का एकमुश्त आहरण न/न कर आवश्यकतानुसार आहरण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही इस धनराशि का उपयोग एसएलएससी द्वारा अनुमोदित परियोजना एवं कार्ययोजना के अनुरूप सुनिश्चित किया जायेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static