आरोपी धीरेंद्र की भाभी की चेतावनी से मचा बवाल, कहा- FIR दर्ज नहीं हुई तो घर की 7 औरतें करेंगी आत्मदाह

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 11:52 AM (IST)

बलियाः उत्तर प्रदेश में बलिया हत्याकांड मामले में शुक्रवार को खतरनाक मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह के परिवार वालों की क्रास एफआईआर दर्ज न होने से जिला प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी दी है। यह चेतावनी खुद आरोपी की भाभी आशा प्रताप सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि अगर आज शाम 5 तक हमारी एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो घर की 7 औरतें घर में ही आत्मदाह कर लेंगी। इसका जिम्मेदार प्रशासन होगा।

बता दें कि आत्मदाह की भनक लगते ही एसडीएम सिकंदरपुर संगम लाल, सीओ बांसडीह दीपचंद व एसएचओ बैरिया संजय त्रिपाठी धीरेंद्र के घर पहुंचे और महिलाओं को समझाने का प्रयास शुरू किया। काफी समझाने पर भी महिलाएं कुछ सुनने को तैयार नहीं हुईं तो अधिकारियों ने उन्हें हर हाल में शुक्रवार को एफआईआर की कॉपी देने का आश्वासन दिया। इस चेतावनी के बाद पुलिस और जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। वहीं, तमाम लोग परिवार को ऐसा न करने के लिए मनाने पहुंच रहे हैं। लेकिन, महिलाएं किसी की सुनने को तैयार नहीं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static