KDA ऑफिस में हंगामा: रिटायर्ड कर्मचारी ने OSD को दी भद्दी भद्दी गालियां, विरोध पर भागा… घोटाले और दलाली के लगे आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 09:01 PM (IST)

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा): भ्रष्टाचार पर सख्ती और अनुशासन पर जोर देने वाली सूबे की प्रदेश सरकार के दावों के बीच कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) से एक ऐसा वाकया सामने आया है जो सवालों की झड़ी लगा गया है। यहां विभाग के एक रिटायर्ड कर्मचारी ने न केवल ऑफिस में हंगामा खड़ा किया, बल्कि OSD को भद्दी-भद्दी गालियां तक दे डालीं… और विरोध होने पर मौका पाकर वहां से नौ दो ग्यारह हो गया।
PunjabKesari
पीठ पीछे रिटायर्ड कर्मचारी को अपशब्द
घटना के मुताबिक, केडीए में सहायक लेखाकार पद पर तैनात रहे रिटायर्ड कर्मचारी रामशरण पाठक मंगलवार को कर्मचारी कल्याण संघ के महामंत्री दिनेश बाजपेई से बातचीत कर रहे थे। इसी बीच उन्होंने अचानक OSD सत शुक्ला को लेकर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल शुरू कर दिया। हालांकि जिस वक्त ये मामला हुआ उस वक्त ओएसडी सत शुक्ला किसी मीटिंग में मौजूद थे और पीठ पीछे रिटायर्ड कर्मचारी रामशरण पाठक उन्हें अपशब्द बोल रहा था जिस पर आक्रोशित होकर कर्मचारी नेता दिनेश बाजपेई ने फोन करके ओएसडी अधिकारी सत शुक्ला को अवगत कराया लेकिन तब तक मौका देखकर रिटायर्ड कर्मचारी वहां से भाग निकला। वहीं बाजपेई ने सीधे आरोप लगाया कि “रामशरण पाठक ने अपने कार्यकाल में जमकर घोटाले किए हैं। रिटायरमेंट के बाद भी वो विभाग में दलाली करने आते हैं। जब मैंने इसका विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ भी अभद्रता की।”
PunjabKesari
अब सवाल ये है कि जब विभाग के यूनियन नेता ही पूर्व कर्मचारी पर दलाली और घोटाले के आरोप लगा रहे हैं, तो केडीए में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति आखिर कहां लागू हो रही है..? क्या नियम सिर्फ कागज़ों में हैं और दफ्तरों में अब भी ‘पुराने खेल’ जारी हैं..?
PunjabKesari
सवाल यह भी उठना है जब विभाग के यूनियन नेता ही रिटायर्ड कर्मचारियों पर दलाली भ्रष्टाचारी और घोटाले का आरोप लगा रहे हैं तो क्या उच्चाधिकारियों द्वारा  रामशरण द्वारा किए गए घोटालों की विभागीय जांच होगी...? और क्या इसके पीछे तथ्य जानने का प्रयास किया जाएगा कि पूर्व कर्मचारी ओएसडी सत शुक्ला को आखिर भद्दी भद्दी गालियां दे क्यों रहा था क्या कारण रहा इसके पीछे?
PunjabKesari
इस मामले पर जब केडीए सचिव अभय पाण्डेय से बात की गई तो उन्होंने बताया "मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं है कि ऐसा भी हुआ है मामले की जानकारी प्राप्त हुई है पता किया जा रहा है मामला क्या है"।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static