कांग्रेस MLA के विवादित बयान पर बवाल, नरेंद्र गिरी बोले- बड़बोले MLA पर कार्रवाई करें राहुल गांधी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 12:33 PM (IST)

प्रयागराज: मध्य प्रदेश के झाबुआ के कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया द्वारा राममंदिर के चंदे को लेकर दिए गए विवादित बयान से प्रदेश में राजनीतिक बयानबाजियां शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद भी बयान के विरोध में उतर आई है और कांग्रेस आलाकमान से विधायक पर कार्रवाई की मांग की है।  

बता दें कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण जन सहयोग से बन रहा। ऐसे में विधायक कांतिलाल भूरिया के बयान की मैं कड़ी निंदा करते हूं। उनके बयान को बेबुनियाद बताते हुए उन्होंने कांग्रेस के आलाकमान से अपील की है कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा इन पर कार्रवाई करें।

गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक भूरिया का कहना है कि भाजपाई दिन में राम मंदिर का चंदा लेकर शाम में दारू पी जाते हैं। झाबुआ के पेटलावद में कांग्रेस के एक विरोध प्रदर्शन के बाद भूरिया ने ये बयान दिया है। बता दें कि कांग्रेस वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया दो बार के केंद्रीय मंत्री, 5 बार के सासंद और वर्तमान में झाबुआ से कांग्रेस विधायक हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static