वाराणसी में ताजिया जुलूस के दौरान हुआ बवाल, 6 लोग हुए घायल
punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 04:35 PM (IST)
वाराणसीः हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन व हुसैन की शहादत की याद में नवमी व दसवीं को ताजिया जुलूस निकाला जाता है। मोहर्रम की दसवीं की सुबह कर्बला में पहलाम किया जाता है। आज देश भर में मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ताजिया जुलूस के दौरान जमकर बवाल हुआ है। यहां ताजिया जुलूस के दौरान बवाल के बाद जमकर मारपीट हुई और धारदार हथियार से हमला किया गया। हमले में 6 लोग घायल हैं। वहीं, बताया जा रहा है कि पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।