रील कल्चर पर साध्वी ऋतंभरा का हमला- "नंगे होकर पैसा कमाएंगे?", सोशल मीडिया पर मचा घमासान
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:13 PM (IST)

मथुरा: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद महाराज के बयान के बाद महिलाओं को लेकर चर्चित अब साध्वी ऋतंभरा का एक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रही हैं कि आज कल की लड़कियां "नंगे होकर गंदे ठुमके लगा कर रील बनना कर पैसा कमा रही है। उन्होंने स्त्रियों की भूमिका और मर्यादा पर सवाल उठाए। उनके बयान को लेकर विवाद छिड़ गया है, और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आ रही हैं।
क्या कहा साध्वी ऋतंभरा ने?
वायरल वीडियो में साध्वी ऋतंभरा कहती हैं:"हे भगवान, हिंदू स्त्रियों को देखकर शर्म आती है। पैसा कमाने के लिए नंगे होकर, गंदे ठुमके लगाकर, गंदे गाने गाकर कमाओगे? मुझे समझ नहीं आता कि उनके पिता और पति इसे कैसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने आगे कहा:"ऐसी गंदी कमाई जब घर में आती है, तो पितर लोक में पितर तड़पने लगते हैं। जीवन मर्यादित होना चाहिए। भारत की देवियों, तुम चाहो तो राक्षसों के घर में भी देवताओं को जन्म दे सकती हो – जैसे कयाधू ने प्रह्लाद को जन्म दिया। लेकिन अगर तुम न चाहो तो ऋषियों के घर में भी रावण पैदा हो सकता है।"
बयान के बाद प्रतिक्रियाओं की बौछार
साध्वी ऋतंभरा के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। कुछ लोग उनकी बात को संस्कृति और मर्यादा की चिंता बताते हुए समर्थन कर रहे हैं, तो कई यूजर्स ने इसे महिलाओं की स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार दिया है।
राजनीतिक गलियारों में भी हलचल
बयान के बाद राजनीतिक हलकों में भी हलचल है। कई नेताओं ने इसे स्त्री विरोधी और पुरातन सोच बताया है, जबकि कुछ ने कहा कि समाज में सांस्कृतिक संतुलन बनाए रखना जरूरी है।
पहले भी दे चुकी हैं विवादित बयान
यह पहली बार नहीं है जब साध्वी ऋतंभरा ऐसे तीखे और भावनात्मक बयान देकर विवादों में घिरी हों। वह अपने साफ-साफ और उग्र वक्तव्यों के लिए जानी जाती हैं, विशेषकर हिंदू संस्कृति और राष्ट्रवाद को लेकर उनके भाषण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं।