सहारनपुर: BJP विधायक बृजेश रावत को मिली जान से मारने की धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 06:12 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद क्षेत्र के भाजपा विधायक बृजेश रावत को जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक बृजेश ने पत्रकारों को बताया कि रणखंडी गांव के एक ग्रामीण ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए एक अॉडियो जारी किया है। विधायक ने कहा कि उन्हें मालूम है कि यह धमकी भरा अॉडियो किसका है। देवबंद पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर पुलिस जांच और कार्रवाई करेगी।

दरअसल, पिछले दिनों रणखंडी गांव के ग्रामीण अपनी किसी समस्या को लेकर बृजेश रावत से उनके गांव जड़ौदा जट में मिलने गए थे, लेकिन उस दौरान विधायक रामकथा में व्यस्त थे, जिस कारण वह ग्रामीणों को तवज्जो नहीं दे पाए थे और राजपूत बिरादरी के क्षेत्र के सबसे बड़े गांव रणखंडी के लोग विधायक से खफा हो गए। 3 दिन पूर्व गांव में लोगों की नाराजगी को देखते हुए बृजेश रावत रणखंडी में आरएसएस के पथ संचलन में भी शामिल नहीं हुए थे। अब इस वीडियो के आने के बाद विधायक की परेशानी और बढ़ गई है। विधायक ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static