सहारनपुर: शौचालय में भोजन रखने के मामले में DSO निलंबित, DM ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 03:49 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खिलाड़यिों को खराब भोजन देने और भोजन सामग्री शौचालय में रखने के मामले में सरकार ने संज्ञान लेते हुए मंगलवार को जिला क्रीडा अधिकारी (डीएसओ) अनिमेष सैक्सेना को निलंबित कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं। अपर मुख्य सचिव (खेल) नवनीत सहगल ने सक्सेना को निलंबित कर जिलाधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा है। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से उजागर हुआ।

अपर जिलाधिकारी को सौंपी जांच की जिम्मेदारी
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने खिलाड़ियों के लिए बने भोजन को दुर्गंध भरे शौचालय में रखने, खिलाड़ियों को खराब गुणवत्ता वाला अधपका भोजन परोसने के मामले की जांच अपर जिलाधिकारी (वित्त) रजनीश मिश्र को सौंप कर तीन दिन के भीतर अपनी रिपोटर् प्रस्तुत करने को कहा है।जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के मुताबिक गत 16 सितंबर को सहारनपुर के डा. भीमराव आंबेडकर स्पोटर्स स्टेडियम में राज्य स्तर की तीन दिवसीय सब जूनियर बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। पहले दिन 16 सितंबर को 300 खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में खराब और अधपके चावल परोस दिये गये।

'चावल की गुणवत्ता खराब थी और रोटियां कम पड़ गई' - DSO सक्सेना
खिलाड़यिों ने जब इसकी शिकायत की तो चावल और पूड़ियों से भरे थाल छिपाकर शौचालय में रख दिये। खाने में छात्रों को रोटियां भी नहीं दी गयी। इस बारे में डीएसओ सक्सेना ने कहा कि भोजन दो बजे शुरू होना था और उसी वक्त सभी खिलाड़ी एक साथ पहुंच गये। जिससे भोजन में अव्यवस्था पैदा हो गई थी। उन्होंने माना कि चावल की गुणवत्ता खराब थी और रोटियां कम पड़ गई थीं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की संख्या 300 थी और भोजन बनाने वाले केवल दो ही लोग थे। खिलाड़ियों को रोटी के लिए एक-एक घंटे तक का इंतजार करना पड़ा और कई खिलाड़ियों को रोटियां भी नहीं मिली। प्रतियोगिता में 17 मंडलों और एक छात्रावास की टीमें भाग लेने आई थीं।

शौचालय में भोजन रखने के मामले में DSO निलंबित
खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था इसी स्टेडियम में की गयी थी। मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंची तो प्रदेश के अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने इस मामले में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से घटना की पूरी जानकारी मांगते हुए डीएसओ को निलंबित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने मामले की जांच का काम एडीएम रजनीश मिश्र को सौंपा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static