सहारनपुर: ज्ञानवापी मामले में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल, आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, May 20, 2022 - 07:28 PM (IST)

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले से जुड़े एक आपत्तिजनक पोस्ट को सोशल मीडिया में चस्पा करने पर पुलिस ने सहारनपुर के एक युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। सहारनपुर के पुलिस थाना नकुड़ के निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में 21 वर्षीय नासिर पुत्र सुल्तान ने वाट्सअप के जरिये शिवलिंग जैसी दिखने वाली विभिन्न वस्तुओं को वायरल किया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में आज पेश कर जेल भेज दिया।
इंस्पेक्टर नरेश कुमार और नकुड़ के सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने बताया कि वाट्सअप पर डाली गयी आपत्तिजनक पोस्ट की शिकायत गांव छापुर निवासी अभिगुर्जर ने कोतवाली नकुड़ में बीती रात दर्ज कराई थी। बड़ी संख्या में लोग शिकायत करने कोतवाली नकुड़ पहुंचे थे। पुलिस ने अभिगुर्जर की शिकायत पर आरोपी नासीर पुत्र सुल्तान के खिलाफ आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा पाकिस्तान की धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता : बाजवा

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच कमांडर स्तरीय बैठक

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए