सहारनपुरः STF के हाथ लगी बड़ी सफलता, 2 तस्करों से एक करोड़ की स्मैक हुई बरामद

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 04:50 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) मेरठ की टीम ने दो तस्करों मेहताब और शाहनवाज से एक किलो 700 ग्राम स्मैक बरामद की है। जिसकी अंतररष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ आंकी गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए चिलकाना थाना अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार राय ने शनिवार को बताया कि एसटीएफ टीम ने चिलकाना थाना क्षेत्र में मेहताब और शाहनवाज को घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि मेहताब सहारनपुर में स्मैक बेचने का धंधा करता हैं। उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह स्मैक बरेली के बबलू से मंगवाता हैं।

पुलिस के मुताबिक बबलू का नाम पहले भी स्मैक की तस्करी में सामने आया था। उन्होंने बताया कि मेहताब बरेली से स्मैक लाने का काम करता था और हर बार में उसे स्मैक लाने के एवज में दस हजार रुपए मिलते थे। मेहताब ने पुलिस को बताया कि वह बरेली के भोजीपुरा से 30 नवंबर को स्मैक लाया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Recommended News

Related News

static