''बम रख दिया है...मकसद याद रखना...हिंदुओं को मारना है..पाकिस्तान जिंदाबाद'', UP के साहिल का पाकिस्तानी कनेक्शन, मैसेज देख दौड़ी-दौड़ी पहुंची STF, फिर...

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 05:26 PM (IST)

बिजनौर : यूपी के बिजनौर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के चांदपुर निवासी सफी को व्हाट्सएप पर पाकिस्तान के एक नंबर से ""हां भाई काम हो गया बम रख दिया है चांदपुर पर मकसद ध्यान रखना हिंदुओं को मारना है पाकिस्तान जिंदाबाद" जैसा धमकी भरा मैसेज आया है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने जांच के बाद एक युवक साहिल को गिरफ्तार किया है, जिसने इंस्टाग्राम विवाद में सफी को फंसाने के लिए अपने पाकिस्तानी फॉलोअर से 11 अक्टूबर को यह मैसेज भिजवाया था। साहिल ने अपने पाकिस्तानी फॉलोअर को मैसेज भेजकर यह धमकी भरा संदेश सफी की इंस्टाग्राम आईडी पर डलवाया है। 

इंस्टाग्राम वीडियो से शुरू हुआ विवाद 
पुलिस जांच में सामने आया है कि चांदपुर निवासी साहिल ने 21 सितंबर को शिव मंदिर पर एक वीडियो अपलोड किया था। इसके विरोध में सफी ने 11 अक्टूबर को अपनी आईडी से एक वीडियो अपलोड किया। जिसके बाद साहिल ने गुस्से में आकर कराची में रहने वाले अपने पाकिस्तानी फॉलोअर अतीक अहमद भट्ट से सफी को फंसाने के लिए व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर धमकी भरे मैसेज डलवाए। 

एटीएस, आईबी और एलआईयू कर रही पूछताछ, अलर्ट मोड पर खुफिया विभाग 
सफी के मोबाइल पर पाकिस्तान से भेजे गए मैसेज ने पुलिस विभाग में तुरंत हड़कंप मचा दिया। चार थानों की पुलिस फोर्स ने शहर की चेकिंग कराई, लेकिन कहीं कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस ने साहिल का मोबाइल जब्त कर लिया है, जिससे पाकिस्तानी फॉलोअर से बातचीत और धमकी भरे मैसेज के स्क्रीनशॉट बरामद हुए हैं। पुलिस अब साहिल से पूछताछ कर रही है कि वह कब से पाकिस्तानी फॉलोअर के संपर्क में था। इस गंभीर मामले को देखते हुए एलआईयू, पुलिस, एटीएस और आईबी की टीमें मिलकर साहिल से गहन पूछताछ कर रही हैं। खुफिया विभाग भी अलर्ट मोड पर है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static