लोनी के विकास के लिए संत त्रिलोचन दर्शन दास ने CM योगी से की मुलाकात, गदा चिन्ह किया भेंट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:57 PM (IST)

यूपी डेस्क: दास धर्म समाज के संचालक संत त्रिलोचन दर्शन दास की अगवाही में आज दास धर्म समाज का वफद आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से लखनऊ में उनके निवास पर मिला। इस अवसर पर संत त्रिलोचन दर्शन दास द्वारा सीएम योगी को सम्मानित चिन बेट करके उनका विशेष सम्मान किया गया। इस अवसर पर संत त्रिलोचन दास द्वारा लोनी क्षेत्र के विकास के बारे में मुख्यमंत्री योगी से चर्चा की गई।
संत त्रिलोचन दर्शन दास द्वारा दास धर्म समाज के चलाए जा रहे मिशन के बारे में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से बातचीत की गई और उन्होंने दास धर्म के आने वाले समागम के बारे में मुख्यमंत्री योगी को निमंत्रण पत्र दिया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा दास धर्म समाज के संचालक संत त्रिलोचन दर्शन दास जी के द्वारा चलाए जा रहे मिशन की प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि दास धर्म लोगों के लोक भलाई के कार्य कर रहा है वह प्रशंसनीय हैं उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा लोगों की जिस तरह से सहायता की जा रही है वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। मुख्यमंत्री योगी द्वारा संत त्रिलोचन दर्शन दास के दिए गए निमंत्रण पर लोनी दरबार में पहुंचने का विश्वास दिया गया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि संत त्रिलोचन दास जी द्वारा जिस तरह से सनातन और सिख धर्म का प्रचार किया जा रहा है वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। इस अवसर पर उनके साथ प्रीत सिंह, त्रिलोचन सिंह ,करनैल सिंह थिंद, एकजोत सिंह, कोमल शर्मा,दीपक बंटी,आदि उपस्थित थे।