साक्षी महाराज ने सीमा हैदर के भारत आने पर उठाए सवाल, कहा- प्रेम में राष्ट्र से साजिश तो नहीं?

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 06:20 PM (IST)

उन्नाव, Sakshi Maharaj: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर सवालिया निशान खड़े किए हैं। साक्षी महाराज का कहना है कि भारत की जांच एजेंसियों को गंभीरता के साथ इस मामले की जांच करनी चाहिए। राष्ट्र के साथ कहीं खिलवाड़ ना हो जाए।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि सीमा बलूचिस्तान की रहने वाली हैं और पांचवीं पास बताई जा रही है, लेकिन वो जिस तरह वो पत्रकारों से इंग्लिश और हिंदी में बातचीत कर रही हैं। अच्छे नेता भी ऐसे पत्रकारों का सामना नहीं कर सकते हैं। प्रेम अलग चीज है, लेकिन 4 बच्चों की मां इस उम्र में हिंदुस्तान के किसी हिंदू से प्यार करेगी? मुझे लगता है जांच एजेंसियों को इस मामले की गंभीरता से जांच करनी चाहिए वरना कहीं ये प्रेम राष्ट्र के साथ खिलवाड़ ना कर दे।
PunjabKesari
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि जासूसी को कोई मोहरा नहीं है। ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इसलिए इस पर मैं कोई निर्णय नहीं दे सकता हूं। जांच एजेंसियां ही इस पर कुछ निर्णय कर सकती हैं। सीमा हैदर को लेकर उन्होंने कहा कि मैं सन्यासी हूं मेरे लिए कोई भाई भाभी नहीं है सारे मेरे लिए राष्ट्र के लोग हैं।

उधर, सीमा हैदर का कहना है कि वो सचिन के साथ भारत में ही रहना चाहती है। उन्होंने अपील की है कि उन्हें वापस पाकिस्तान न भेजा जाए। वहां उनकी जिंदगी को खतरा है, वो अपनी बची हुई जिंदगी सचिन के साथ भारत में बिताना चाहती है। बता दें कि पाकिस्तान की सीमा हैदर को पब्जी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन से इश्क हो गया, जिसके बाद वह अवैध तरीके से भारत आ गई। वह नोएडा में सचीन की पत्नी बनकर रह रही है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static