साक्षी के पिता राजेश मिश्रा बोले- ज्यादा परेशान किया तो कर लूंगा आत्महत्या

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 02:56 PM (IST)

बरेलीः बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा की शादी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कई साधु संतों ने इस प्रेम विवाह को गलत ठहराया है। तो वहीं एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए विधायक राजेश मिश्रा ने अपील की है कि उन्हें और परेशान ना किया जाए। अगर उन्हें और ज्यादा परेशान किया जाएगा तो वे आत्महत्या कर लेंगे।

बीजेपी विधायक ने कहा कि मेरी पत्नी टीवी चैनलों पर चल रही खबरों से इतनी परेशान है कि वो खुदकुशी कर लेगी। वो बीमार है और बेटी की वजह से इतनी दुखी है कि दवा भी नहीं ले रही। विधायक राजेश मिश्रा ने दामाद अजितेश कुमार पर यहां तक आरोप लगाया कि वो पहले शादीशुदा है।

हालांकि राजेश मिश्रा को बेटी के प्रेम विवाह और वीडियो के पीछे राजनीतिक साजिश नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मेरी साक्षी से कोई नाराजगी नहीं है वो जहां रहे खुश रहे। किसी के इशारे पे ये सब हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static