UP में नवनियुक्त और स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द हो: द्विवेदी

punjabkesari.in Saturday, Apr 24, 2021 - 11:42 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी ने शुक्रवार को नवनियुक्त और स्थानांतरित शिक्षकों का वेतन भुगतान जल्द किये जाने के निर्देश दिये। द्विवेदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अंतर्जनपदीय शिक्षक स्थानांतरण में एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित शिक्षकों को कई जिलों में लास्ट पे-सर्टिफिकेट (एलपीसी) न मिलने के कारण स्थानांतरित जनपदों में उनको वेतन नहीं मिल पा रहा है, इसलिए इस समस्या का तत्काल समाधान किया जाए।       

उन्होंने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि यथाशीघ्र एलपीसी भेजें ताकि जो शिक्षक ट्रांसफर होकर आए हैं उनका वेतन मिलना शुरू हो जाए। डॉ द्विवेदी ने कहा कि 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में तेजी लायी जाए और सत्यापन का कार्य शीघ्र पूरा करके उनका वेतन निर्गत किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिलों के अंदर शिक्षकों के जो समायोजन/स्थानांतरण की प्रक्रिया है उसकी तैयारी की जाए और आचार संहिता के तुरंत बाद उसे भी पूरा किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static