शिक्षकों को बड़ी राहतः विद्यालय में बच्चों की 50 फीसदी से कम हाजिरी पर नहीं रोका जाएगा वेतन, BSA ने वेतन जारी करने का दिया आदेश
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 01:22 PM (IST)

बरेली:परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। स्कूल में कम उपस्थिति की वजह से शिक्षकों का रोका गया वेतन जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले दिनों स्कूलों में 50 फीसदी से कम उपस्थिति मिलने पर प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों सहित पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश बीएसए ने दिए थे। करीब 70 से अधिक स्कूलों में निरीक्षण के दौरान 50 फीसदी से कम छात्रों की उपस्थिति पाई गई थी। इस पर शिक्षकों ने विरोध किया था। अब सीडीओ के निर्देश पर बीएसए ने सभी का वेतन जारी करने का आदेश दिया है।
वेतन जारी होने के आदेश की शिक्षक संगठनों ने की सराहना
वेतन रोकने पर शिक्षक संगठनों ने अधिकारियों को बताया था कि इन दिनों डेंगू, टॉयफाइड, मलेरिया आदि बीमारियों का जिले भर में प्रकोप चल रहा है और इससे पहले आईफ्लू के संक्रमण के चलते स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित रही थी। अब वेतन जारी होने आदेश होने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा, हरीश बाबू शर्मा, यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान ने अधिकारियों के इस आदेश की सराहना की।
BEO द्वारा चेकिंग में अधिकतर विद्यालयों में मिली थी 50 फीसदी से कम बच्चों की उपस्थिति-
गौरतलब है कि खंड शिक्षा अधिकारियों ने कई ब्लाकों के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया था। अधिकतर विद्यालयों में 50 फीसदी से कम बच्चों की उपस्थिति मिली थी। उनकी रिपोर्ट पर बीएसए ने संबंधित विद्यालयों के स्टाफ का वेतन रोक दिया था।