शिक्षक-स्नातक MLC चुनाव के लिए सपा ने पांच प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान,  जानिए अखिलेश ने किसे बनाया उम्मीदवार

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 07:02 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में सियासत से बड़ी खबर सामने आई है दरअसल, समाजवादी पार्टी शिक्षक-स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वाराणसी मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव को शिक्षक एमएलसी प्रत्याशी घोषित किया है जबकि गोरखपुर फैजाबाद खंड से कमलेश को सपा ने उम्मीदवार बनाया है।

PunjabKesari

इलाहाबाद झांसी खंड से डॉ मानसिंह को सपा ने स्नातक एमएलसी उम्मीदवार बनाया है। वाराणसी मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिंह को स्नातक एमएलसी प्रत्याशी बनाया है। लखनऊ खंड से कांति सिंह स्नातक एमएलसी उम्मीदवार की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें:- उनकी अंदरूनी सांठगांठ है…’ मायावती की रैली खत्म होते ही दिखा अखिलेश यादव का तेवर

लखनऊ: बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने अपने विशाल रैली में सपा को जमकर लताड़ा। अब उनकी एक तरफ रैली खत्म हुई दूसरी तरफ सपा मुखिया का भी तेवर देखने मिला। दरअसल, अखिलेश यादव ने बसपा को भाजपा से अंदरूनी सांठगांठ करने का आरोप लगा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static