संभल में तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त, आपदा राहत टीम प्रभावित इलाकों से नदारद

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 12:33 PM (IST)

संभलः यूपी के संभल में मंगलवार रात आंधी-तूफान आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तूफान के दौरान बिजली गायब होने से लोगों को रात भर जागने को मजबूर होना पड़ा। वहीं अभी तक प्रशासन की आपदा राहत टीम प्रभावित इलाकों से नदारद है, जिसके चलते जनता में रोष है।
PunjabKesari
बता दें कि, शहर की लाइट गुल हो जाने से लोगों को बिजली और पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। आंधी-तूफान के चलते जनपद में कई पेड़ भी गिर गए। शहर के कुछ मोहल्लों में अभी तक लाइट की आपूर्ति बाधित है और लोग बिजली पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गनीमत रही की तूफान से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। 
PunjabKesari
स्थानीय निवासी नीलम का कहना है कि रात से बिजली नहीं आ रही है। कोई भी सरकारी आदमी मदद के लिए नहीं आया है। रास्ते में पेड़ गिरे हुए हैं। लोगों को निकलने में मुश्किल हो रही है। लोग रुट डायवर्ट करके जा रहे हैं। तूफान से काफी नुकसान हुआ है। हर जगह गंदगी फैल गई है। बिजली चले जाने से पानी की भी समस्या भी हो रही है।
PunjabKesari 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static