Samsung का गलती से बड़ा खुलासा! Galaxy S25 Edge की कीमत लीक, जानकर रह जाएंगे हैरान!

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 02:48 PM (IST)

Samsung बहुत जल्द अपना सबसे पतला स्मार्टफोन Galaxy S25 Edge लॉन्च करने वाला है। अनुमान है कि इस स्मार्टफोन का 13 मई को लॉन्च होगा। यह नया स्मार्टफोन Apple के iPhone 17 Air को चुनौती देने के लिए पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन के चाहने वालों के बीच इस फोन को लेकर काफी उत्साह है। इसके अलावा, Samsung ने गलती से इस स्मार्टफोन की कीमत भी लीक कर दी है, जिससे इसकी कीमत और स्टोरेज वेरिएंट के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।

Galaxy S25 Edge की लीक हुई कीमत
Galaxy S25 Edge के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,678 CAD (लगभग 1,01,488 रुपये) हो सकती है। वहीं, इसके 512GB वेरिएंट की कीमत 1858 CAD (लगभग 1,14,453 रुपये) हो सकती है। यह जानकारी Samsung कनाडा की वेबसाइट के फ्रेंच वर्जन से गलती से लीक हुई थी। इसके अलावा, लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस स्मार्टफोन के दो रंग वेरिएंट होंगे—Titanium Silver और Titanium Jet Black।

iPhone 17 Air से मुकाबला: Galaxy S25 Edge का डिजाइन
Galaxy S25 Edge एक बेहद पतला स्मार्टफोन होगा, जिसकी मोटाई केवल 5.84mm होगी। यह iPhone 17 Air से थोड़ा मोटा हो सकता है, लेकिन परफॉर्मेंस में यह किसी से कम नहीं होगा। इस स्मार्टफोन में Titanium frame का उपयोग किया गया है, जो इसे हल्का, मजबूत और स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनाता है।

Galaxy S25 Edge की मुख्य स्पेसिफिकेशन
Chipset: इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट हो सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन होगा।

RAM: इसमें 12GB RAM दी जा सकती है, जो हाई-एंड उपयोगकर्ताओं के लिए उपयुक्त होगी।

Cameras: 200MP मेन कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसके अलावा, 12MP फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए होगा।

Battery: इसमें 4,000mAh बैटरी हो सकती है, जो पूरे दिन का बैकअप देने में सक्षम होगी।

वहीं Galaxy S25 Edge अपने पतले डिजाइन, शक्तिशाली स्पेसिफिकेशन और प्रीमियम लुक के साथ स्मार्टफोन बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। अब यह देखना बाकी है कि यह स्मार्टफोन iPhone 17 Air को कैसे टक्कर देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static