AAP पार्टी के ऑक्सीजन युक्त ऑटो सीज करने पर भड़के संजय सिंह, बोले- BJP क्रूर सोच वाली पार्टी
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 08:23 PM (IST)

लखनऊः आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी एंव सांसद सांसज संजय सिंह के नेतृत्व में ऑक्सीजन युक्त मुफ्त ऑटो सेवा शुरू की है। जिसके चलते बुधवार को भी 5 ऑटो भेजे गए, लेकिन देर रात थाना हज़रातगंज की पुलिस ने दो ऑटो को सीज कर दिए और उनके ड्राइवरों को थाने में बैठा लिया। जैसे ही सुचना आप पार्टी के नेताओं को मिले तो कार्यकर्ताओ ने थाने का घेराव किया, लेकिन काफी देर बाद पुलिस ने ड्राइवरों को छोड़ दिया।
संजय सिंंह ने ट्वीट कर लिखा कि ऑक्सिजन युक्त मुफ़्त ऑटो सेवा चलाना @myogiadityanath की सरकार को पसंद नही ऑटो चालक ललित दीक्षित को गिरफ़्तार करवा कर हज़रत गंज थाने में रखा गया है। अफ़सोस है भाजपा की क्रूर सोंच पर खुद किसी की मदद करेंगे नही और किसी को मदद भी नही करने देंगे। शर्म आती है आदित्यनाथ सरकार पर।
इस पर संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सेवा करना अपराध है। कोरोना काल में दूसरों की मदद करने वाले लोगों से योगी आदित्यनाथ को डर लगता है। संजय सिंह ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी भी योगी आदित्यनाथ को माफ नहीं करेंगी।