लखीमपुर घटना पर बोले संजय सिंह- मंत्री का बेटा है इसलिए खुलेआम घूम रहा है
punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 06:11 PM (IST)

लखीमपुर खीरी: जिले में हुए हिंसक झड़प के दौरान किसानों की मौत मामले में आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि 302 धारा के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है। उन्होंने कहा कि केवल मंत्री का बेटा होने की वजह से आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। मुझे 55 घंटे तक यूपी सरकार ने हिरासत में रखा था।
बता दें कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के ऊपर किसानों को गाड़ी से कुचलने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में आशीष समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा
