UP Election 2022: संजय सिंह ने विपक्ष पर कसा तंज, कहा- ये ना राम के हैं, ना काम के हैं… BJP का नाम ही भारतीय झगड़ा पार्टी है
punjabkesari.in Sunday, Feb 13, 2022 - 06:12 PM (IST)

कानपुर: आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुये कहा है कि जनता से जुड़े मुद्दों की बजाय धर्म और जाति की राजनीति में माहिर भाजपा के लोग न तो भगवान राम के हैं और न ही किसी काम के हैं।
उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान कानपुर में आप के उम्मीदवारों के प्रचार अभियान में सिंह ने रविवार को एक जनसभा में कहा कि भाजपा के पास विधानसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए वह लोगों को आपस में लड़ाने की बात कर रही है। भाजपा का नाम ही भारतीय झगड़ा पार्टी है। यह लोग धर्म जाति की बात करके लोगों को मुद्दों से भटकाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘ ये ना राम के हैं, ना काम के है और ना ही आम के हैं।'' उन्होंने कहा ‘‘ प्रदेश में नौजवानों को रोजगार नहीं मिले हैं, वहीं आवाज उठाने पर डंडे बरसाने का काम किया गया है। आप ने दिल्ली में विकास कर देश में एक माडल प्रस्तुत किया है। हमें अस्पताल बनाना, सड़क व स्कूल बनाना, फ्री बिजली देना व बस में माताओं, बहनों को फ्री सफर कराना आता है।''
सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देंगे, किसानों को सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली दी जाएगी, वहीं पुराने बकाया बिल भी नहीं देने पड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हम दस लाख युवाओं को नौकरी देंगे नौकरी न मिलने तक उन्हें प्रति माह एक हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता माताओं बहनों को एक हजार प्रतिमाह, किसानों को फसल का दाम 24 घंटे में देने का काम करेंगे। हम जो कहते हैं उसको पूरा करके भी दिखाते हैं।''
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Griha Pravesh: गृह प्रवेश करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान तभी सुखी बसेगा परिवार

J&K: स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों का ग्रेनेड हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

''राजू उठो, बस बहुत हुआ, अभी बहुत काम बाकी है...अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन की रिकवरी के लिए अमिताभ ने भेजा खास संदेश

आज का राशिफल 14 अगस्त, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा