JNU, जामिया में दिला दीजिए 10 प्रतिशत आरक्षण, सबका इलाज कर देंगेः संजीव बालियान

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2020 - 11:09 AM (IST)

मेरठः रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के समर्थन में मेरठ में बुधवार को रैली को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी रैली में मौजूद थे। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह से मांग की कि जेएनयू और जामिया में पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिलवा दें तो देश के विरोध में नारे लगाने वालों का इलाज कर दिया जाएगा।

संजीव बालियान ने कहा कि मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा जो जेएनयू, जामिया में देश के विरोध में नारे लगाते हैं, इनका इलाज एक ही है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का वहां 10 प्रतिशत आरक्षण करवा दो, सबका इलाज कर देंगे, किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि वहां कोई नारा नहीं लगा पाएगा। ये उनको भी संदेश है, जो इस कानून का विरोध करते हैं। जब देश आजाद हुआ 7 करोड़ मुसलमान थे। अब 20 प्रतिशत हैं और पश्चिम उत्तर प्रदेश में 50 प्रतिशत। तो हिंदू 23 प्रतिशत से 3 प्रतिशत और मुसलमान 7 प्रतिशत से 40 प्रतिशत।अंतर इतना बड़ा है, अपने आप देख लें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static