संतकबीरनगर: सरयू नदी की तेज धारा में डूबे दो किशोर लापता, CM योगी ने बचाव और राहत कार्य के दिए निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 13, 2022 - 09:50 PM (IST)

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरयू नदी के बिड़हर घाट पर मंगलवार को स्नान करने गए दो किशोर पानी की तेज धारा में डूब गए। धनघटा पुलिस गोताखोरों की मदद से लापता किशोरों की तलाश में जुटी है।       

PunjabKesari
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरयू नदी में बच्चों के डूबने को लेकर जिला प्रशासन को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।       

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि धनघटा गांव के निवासी बेचन का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य तथा साहब सिंह का 16 वर्षीय पुत्र आकाश सिंह तीन अन्य दोस्तों के साथ बिड़हर घाट पर सरयू नदी में स्नान करने गए हुए थे। तीन साथी घाट पर खड़े थे जबकि आदित्य व आकाश नदी में स्नान करने लगे। पानी के तेज बहाव में आने से दोनों किशोर गहरे पानी में डूब गए।       

घाट पर खड़े तीनों साथियों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक बचाव कार्य शुरू किया जाता, दोनों किशोर नदी में लापता हो गए। बिड़हर घाट पुलिस चौकी के सिपाहियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने किशोरों का पता लगाने के लिए गोताखोरों को बुलाया है। किशोरों की तलाशी का कार्य शुरू कर दिया गया है। सूचना पर घाट पहुंचे परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static