National Legislators Conference: सतीश महाना बोले- जनविश्वास का टूटना किसी भी विधायक की सबसे बड़ी असफलता

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 01:54 AM (IST)

National Legislators Conference: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा अध्यक्ष (Assembly Speaker) सतीश महाना (Satish Mahana) ने शनिवार को मुबंई (Mumbai) में कहा कि विधानसभा चाहे छोटी हो अथवा बड़ी, जन अपेक्षाएं हर जगह बराबर होती हैं। इसलिए हर विधायक को छोटी से लेकर बड़ी तक हर जनसमस्या को धैर्यपूर्वक सुनने की आदत डालनी चाहिए। अगर जनविश्वास टूट गया तो वह एक विधायक के जीवन की सबसे बड़ी असफलता होती है।

सतीश महाना ने बताए बार-बार चुनाव जीतने के गुर
महाना मुबंई में पहली बार आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के अंतिम दिन ‘आर्ट एंड क्राफ्ट आफ डेवलपिंग योर कांस्टीट्यूएंसी’ सत्र के दौरान उपस्थित नौ राज्यों के विधायकों को बार बार चुनाव जीतने के सुझाव दे रहे थें। उन्होंने कहा कि पहली बार तो चुनाव जीता जा सकता है पर अगली बार चुनाव जीतने के लिए चुनौतियां बढ़ जाती हैं। उन्होंने ने कहा कि जीवन में विश्वास से बड़ी कोई पूजी नहीं होती है। जो व्यक्ति कोई काम लेकर आता है तो उसकी भावनाओं को ध्यान में रखकर बात जरूर सुने जिस तरह एक डॉक्टर अपने रोगी की बात को जब ध्यानपूर्वक सुनता है तो उसकी आधी बीमारी तुरंत खत्म हो जाती है, उसी तरह एक विधायक भी अपने क्षेत्र का डॉक्टर होता है। इसलिए उसे हर एक की समस्या को गौरपूर्वक सुनना चाहिए। जो भी आपके पास अपनी समस्या को लेकर आया है तो उसको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

व्यवहार का प्रभाव छवि पर भी पड़ता है
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटल युग में जनता विधायक की हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर रखती है। इसलिए जनभावनाओं के अनुरूप ही चले जनता जो देखना चाहती है उसे वही दिखाने का काम करे। उन्होंने विधायकों को यह भी बताया कि इस बात का भी पूरा ख्याल रखें कि जो लोग आपके आसपास है। उनका जनता के प्रति व्यवहार कैसा है क्योंकि उनके व्यवहार का प्रभाव आपकी छवि पर भी पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static