ग्रामीणों की मेहनत लाई रंग, बोरवेल में गिरे सांड की यूं बचाई जान, देखिए वीडियो

punjabkesari.in Sunday, Jun 21, 2020 - 06:00 PM (IST)

उन्नावः उन्नाव के आसीवन थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद में एक घुमंतू सांड बोरवेल में गिर गया। सांड को बचाने के लिए ग्रामीणों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे जीवित बाहर निकाला। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पशु विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
PunjabKesari
दरअसल, बोरवेल कस्बे से करीब 500 मीटर दूर खेतों में बना है। रात के अंधेरे में एक नर गोवंशीय मवेशी गिर गया। 30 फुट गहरे बोरवेल से मवेशी ने निकलने का असफल प्रयास किया। वहीं सुबह ग्रामीणों को सूचना मिली तो तत्काल ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे कड़ी मशक्कत के बाद मवेशी को करीब 3 घंटे बाद जीवित बाहर निकल लिया। करीब डेढ़ दर्जन ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई और पशु विभाग सूचना के बाद भी मौके पर नही पहुंचा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static